दो दारोगा लाइन हाजिर, चार के कार्यक्षेत्र में बदलाव

0
92

लखनऊ। राजधानी पुलिस का इकबाल बुलंद करने और शहरियों का भरोसा जीतने में जुटे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय बेअंदाज मातहतों को लाइन पर भी ला रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने दो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

जबकि 4 दारोगा के कार्यक्षेत्र बदल दिए। सुजीत पांडेय ने केशव नगर चैकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार सिंह व चौकी प्रभारी मदेयगंज प्रमोद कुमार को लाइन हाजिर किया है। जबकि हजरतगंज थाने के चौकी प्रभारी हलवासिया प्रियम्बद मिश्रा को चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीबीडी पुलिस चौकी प्रभारी, बनाया है।

अब तक बीबीडी चौकी की जिम्मेदारी देख रहे संजय यादव को हजरतगंज के हलवासिया मार्केट चैकी भेजा गया है। वहीं आशियना के एसएसआई सुनील कुमार मिश्रा को सरोजनीनगर के ट्रान्सपोर्ट नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि गोमतीनगर से राजीव चौहान को हसनगंज के मदेयगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here