रिटायर फौजी पिता ने चाौक मे दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
लखनऊ। , अपने घर से केजीएमयू आई बीएससी नर्सिग की 22 वर्षीय छात्रा की लाश आज हज़रतगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोमती नदी मे गोमती बैराज के पास पाई गई । नर्सिग की छात्रा का श्व नदी मे मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुॅची हज़रतगंज पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया तो उसकी शिनाख्त चाौक कोतवाली मे दर्ज कराई गई गुमशुदा छात्रा के रूप मे हुई । डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी उन्होने बताया कि ये पता लगाया जा रहा है कि छात्रा किससे मिलने के लिए रूकी थी और कहा रूकी थी। गोमती नदी मे मृत मिली छात्रा की हत्या हुई उसने आत्महत्या की या फिर छात्रा किसी हादसे का शिकार हुई है ये सवाल पुलिस के लिए फिलहाल पहेली बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार सेना से रिटायर हुए उमेश कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ पीजीआई थाना क्षेत्र के नीलमथा स्थित वृन्दावन कालोनी मे रहते है। उमेश कुमार श्रीवास्तव की 22 वर्षीय बेटी शिवानी श्रीवास्तव चाौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत केजीएमयू मे बीएसी नर्सिग तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। शिवानी गुरूवार को अपने घर से कालेज जाने के लिए निकली थी शाम करीब सात बजे वो कालेज से निकली तो उसने अपनी माॅ को काल कर बताया कि वो आज घर नही लौटेगी वो हास्टल मे अपनी सहेली के साथ रूकेगी। शिवानी से बात होने के बाद उसके परिवार के लोग संतुष्ट हो गए सुबह जब परिवार के लोगो ने शिवानी के मोबाईल पर काल की तो उसका मोबाईल बन्द मिला । किसी अन्होनी की आशंका से परेशान शिवानी के परिजन उसे तलाश करते हुए केजीएमयू के हास्टल पहुॅचे तो वहंा भी शिवानी नही मिली । शिवानी के पिता ने चाौक कोतवाली पहुॅच कर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की कुछ देर बाद हज़रतगंज थाना क्षेत्र मे गोमती बैराज के पास एक युवती का शव मिलने की सूचना के बाद हज़रतगंज पुलिस के अलावा चाौक पुलिस मौके पर पहुॅची तो पता चला की शव शिवानी श्रीवास्तव का है। शिवानी की मौत की खबर के बाद उसके परिवार मे मातम छा गया पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवानी कालेज से निकल कर कहा गई किससे मिली और गोमती नदी मे उसकी लाश कैसे मिली उसकी मौत डूबने से हुई उसकी हत्या हुई या फिर शिवानी किसी हादसे का शिकार हुई ये सभी सवाल अभी पहेली बने हुए है। डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि पूरे मामले की जाॅच अभी जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ निष्कर्ष निकाला जासकता है। एसीपी चाौक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि शिवानी श्रीवास्तव की काल डिटेल का अध्यन करने के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जाॅच की जा रही है उनका कहना है कि अभी ये नही कहा जा सकता है कि शिवानी की हत्या हुई है। हालाकि पुलिस भले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह तक पहुॅचने की बात कहे लेकिन परिस्थितियां हत्या की तरफ ही इशारा कर रहीं है क्यंूकि छात्रा अगर शाम को सात बजे कालेज से निकली तो गोमती नदी मे नहाने के लिए रात मे तो उसका जाना मुमकिन नही है अगर शिवानी ने आत्महत्या की है तो उसकी कोई वजह भी अभी तक सामने नही आई है । शिवानी अगर किसी हादसे का शिकार हुई तो उसकी लाश गोमती नदी मे कैसे मिली हालाकि उसकी मौत का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे स्पष्ट हो ही जाएगा। मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुॅचना उचित होगा।
Also read