‘मेराकी- द बिस्ट्रो’ के बिन अधूरा है लखनऊ

0
559

 

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ‘मेराकी- द बिस्ट्रो’ नवाबी नगरी के लिए नई सौगात है। यहां ओपन एयर रेस्तरां, फाइन डाइन, पब और बैंक्वेट की सुविधा है। जहां आकर कोई भी व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है। मिराकी का नरेतत्व करने वाली कंपनी क्यूपिड हॉस्पिटैलिटी है। जिसका संचालन गौरव सिंह बिष्ट और टीम करती है। उनका मानना है कि कोई भी पुण्य कार्य बिना ‘मेंराकी- द बिस्ट्रो’ के अधूरा है। यह जिंदगी का सबसे अनोखा अनुभव देने के लिए हमेशा तैयार है। गौरव सिंह बिष्ट का कहना है कि बिना ‘मेराकी- द बिस्ट्रो’ की सुविधाओं का लुत्फ उठाए लखनऊ में रहना पूरा नहीं माना जाएगा।

ऑपरेशन मैनेजर शुभम ने बताया कि ‘मेराकी- द बिस्ट्रो’ अपने शानदार लाइव किचन और ग्लैमरस इनडोर-आउटडोर एक्सपीरियंस के लिए जाना जा रहा है। यहां बेहतरीन डांस फ्लोर, म्यूजिक और मनोरंजन के सभी साधन मौजूद हैं। इसके अलावा लोग हमारे शेफ संतोष व सूरज के हाथों से बने लजीज व्यंजनों व पकवानों का लुत्फ भी उठा सकते हैं। जिससे कोई भी परिवार और व्यक्ति बार-बार आने पर मजबूर हो सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here