थाने में प्रेमी युगल ने रचाई शादी ,रात में ही गये थे फरार

0
90

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हूंसेपुर गांव के रहने वाले दो प्रेमी युगल ने गंभीरपुर थाने में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली। मौके पर उपस्थित परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
बता दें कि हूंसेपुर गांव निवासी विशाल कुमार पुत्र रामजतन गांव की ही लड़की मंजू पुत्री दशरथ से काफी दिनों से लुकाछिपी प्रेम करता था। मंजू की 28 जून को शादी होने वाली थी। बीती रात में ही दोनों प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग गए। दोनों के भागने की जानकारी परिजनों को मिलने पर रात भर हर संभावित ठिकानों पर खोजबीन किया गया। काफी खोजबीन के बाद सुबह दोनों प्रेमी युगल मिल गए। दोनों परिवारों व गांव के संभ्रांत लोगों के बीच दोनों की शादी करने का प्रस्ताव रखा गया। दोनों परिवारों के बीच सहमति न बनते देख किसी ने फोन के जरिए पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवारों व प्रेमी युगल को थाने लाई। काफी देर तक दोनों में नोकझोंक होती रही। संभ्रांत लोगों के समझाने बुझाने पर दोनों के परिजन शादी करने पर राजी हो गए। थाने में ही प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाला व सिंदूर दान किया। दोनों के परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर गांव के दर्जनों लोग महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here