Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya प्रेम प्रसंग बना विकास की हत्या का कारण 

 प्रेम प्रसंग बना विकास की हत्या का कारण 

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने किया खुलासा दो गिरफ्तार एक फरार
अयोध्या। बीते 7/8 जून की रात थाना पूराकलंदर के ग्राम माफिदार का पुरवा अंजना स्थित गन्ने के खेत मे एक का शव मिला था जिसका खुलासा करते हुए  एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि कोतवाली अयोध्या के रामपुर हलवारा निवासी विकास यादव पुत्र बालक राम यादव 7 जून को घर से अपने एक मित्र के साथ  वैवाहिक आयोजन में जाने के लिए बाइक से निकला था जो दूसरे दिन भी घर वापस नहीं लौटा तो परिवारीजनों ने उसकी लापता होने की तहरीर पुलिस में दी थी। जिस पर पुलिस को जांच के दौरान थाना पूराकलंदर के माफिदार का पुरवा अंजना में एक गन्ने के खेत से उसका शव बरामद हुआ इस सम्बंध में परिवारीजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी थी। जिसपर पुलिस ने जब गहनता से घटना को संज्ञान में लिया तो पता चला कि विकास की हत्या हुई है। इस सम्बंध में पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला कि विकास अंजना गांव की एक लड़की से प्रेम सम्बंध चल रहा था जिसके कारण वह अक्सर गांव में उससे मिलने आता था जिसकी भनक गांव वालों को हुई तो उन्होंने विकास को कहा था कि दोबारा गांव में दिखाई नहीं पड़ना नहीं तो अच्छा नहीं होगा। वहीं 7/8 की रात विकास फिर अंजना गांव में प्रेमिका से मिलने गया था इसी दौरान गांव के लोगों ने दोनों को साथ देख लिया और अन्य ग्रामीणों को भी बता दिया जिसपर ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाया इसी दौरान विकास का पैर कहीं फंस गया और वह जमीन पर गिर गया जिसके बाद गांव के ही बब्लू निषाद उर्फ कैंडी पुत्र अजय कुमार निषाद, रामजीत निषाद पुत्र ओमप्रकाश निषाद व लल्लन निषाद ने उस पर लाठी डंडों से प्रहार कर उसको मौत के घाट उतार कर वहां से फरार हो गये। दुसरे दिन युवक का शव गांव के ही एक गन्ने के खेत मे मिला जिसपर पुलिस ने बब्लू व रामजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें घटना पूरी कथा सामने आई। वहीं घटना में शामिल तीसरा अभियुक्त लल्लन निषाद अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश ने जुटी हैं। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही पुलिस तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर हत्या में शामिल लाठी को भी बरामद कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। इस दौरान एसपी सिटी विजयपाल सिंह, सीओ अयोध्या, एसओ पूराकलंदर राजेश सिंह, एसओजी टीम भी मौजूद रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular