राप्ती नदी के तेज बहाव से भनवापुर में तीव्र कटान, मंत्री ने विभागीय अधिकारी को दिए निर्देश

0
143

उत्तर प्रदेश में राप्ती नदी के तेज बहाव से सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लाक में तीव्र कटान हो रहा है। जिसको लेकर चिंतित ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री डॉ सतीश चंद्र से वार्ता की। जिस पर पूर्व मंत्री ने जलशक्ति मंत्री तक संपूर्ण जानकारी पहुंचाने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री डॉ सतीश चंद्र ने सोमवार की सुबह जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से भेंट कर जनपद सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी से हो रहे तीव्र कटान के रोकथाम के लिए एक पत्र दिया।

पूर्व मंत्री डॉ सतीश चंद्र ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ गया है और गांव वामदेव के पास भयंकर तरीके से कटान हो रहा है। कटान रोकने के लिए विभाग की तरफ से ठोस एवं अस्थाई समाधान कराया जाए। जिससे नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को राहत मिल सके। पूर्व मंत्री के पत्र पर जलशक्ति मंत्री ने तत्काल ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को वार्ता कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here