मनरेगा कार्य में जमकर लूट खसोट जारी, नाबालिग भी मनरेगा में शामिल

0
271

अवधनामा संवाददाता

ग्राम पंचायत मुजहना में 36 मजदूरों के सापेक्ष , 13 मजदूर कार्य करते हुए पाए गए

बढ़नी सिद्धार्थ नगर। बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र में मनरेगा कार्य में जमकर लूट खसोट किए जाने का मामला जोरों पर चल है और जिम्मेदार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
प्राप्त खबर के मुताबिक रविवार को ग्राम पंचायत मुजहना में चल रहे मनरेगा कार्य में कच्चे कार्य के लिए निकाले गए मस्टररोल में 36 मजदूरों के सापेक्ष कुल 13 लोग कार्य करते मिले जिसमे से एक नाबालिग भी कार्य करते देखा गया।
बढ़नी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजहना मे मनरेगा योजना अंतर्गत भारी भष्टाचार अपने चरम पर है जिस पर नकेल कसने वाला जिले में शायद कोई नहीं है और इसलिए मनरेगा योजना को पलीता लगाने में जुटे जिम्मेदार सीना ठोक के मनरेगा कार्यो के तहत डिमांड 36 लेबर होने के बावजूद मौके पर 13 लेबर साइड पर कार्य करते हुए मौजूद रहे, जिसमे एक नाबालिग भी शामिल रहा। इससे मामला एकदम स्पष्ट है कि स्थानीय स्तर पर बीडीओ से लेकर अन्य सभी जिम्मेदारों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here