Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeअलवर में लोको पायलट की ट्रैन की चपेट में आने से मौत

अलवर में लोको पायलट की ट्रैन की चपेट में आने से मौत

शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात 37 वर्षीय लोको पायलट की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शव का शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सपुर्द किया गया।

सदर थाने के एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि दादर रेलवे ट्रेक पर किसी की लाश पड़ी हाेने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ट्रेक पर पड़े युवक ने दम तोड़ दिया था। मृतक युवक की पहचान भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र के खदराया गांव निवासी 37 वर्षीय भूपेंद्र सिंह मीणा के रुप में हुई। वह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था। पायलट की रेवाड़ी में बीकानेर डिवीजन में ड्यूटी थी। वह हाल में वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीणा कॉलोनी बेलाका में खुद के मकान पर रहता था। शुक्रवार देर रात ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसकी सूचना सदर थाने ने परिवार जनों को रात करीब 11 बजे दी। भूपेंद्र सिंह मीणा की पत्नी ज्योति मीणा अलवर शहर के सदर थाने में कॉन्स्टेबल है। मृतक के दो बेटे हैं। फिलहाल परिवार अलवर में रह रहा था। अब पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार जांच करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular