Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeवैज्ञानिक सोच से सजी नन्हीं प्रतिभाएँ, विद्यालय का बढ़ाया गौरव

वैज्ञानिक सोच से सजी नन्हीं प्रतिभाएँ, विद्यालय का बढ़ाया गौरव

सिद्धार्थनगर। विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, तेतरी बाजार के नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया।

विद्यालय के छात्र शैल शंकर श्रीवास्तव ने बाल वर्ग विज्ञान प्रदर्श नवाचारित में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सिद्धार्थ शुक्ला ने बाल वर्ग संवेदक (सेंसर) में द्वितीय स्थान अर्जित किया। वहीं शाश्वत त्रिपाठी ने शिशु वर्ग वैदिक गणित प्रयोग में तृतीय स्थान हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया।

विद्यालय परिवार ने तीनों प्रतिभाशाली छात्रों की उपलब्धियों को विद्यालय व क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए शुभकामनाएँ दीं।

प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता न केवल विद्यालय, बल्कि बालक की प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच का प्रतीक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular