लायंस क्लब ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर लगवाया शेड

0
106

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। रोगियों के तिमारदार की सहायता के लिए लायंस क्लब ने जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक परिसर में सीमेन्टेड शेड का निर्माण कराया, जिससे कि रोगियों के तिमारदारों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
आज जिला चिकित्सालय परिसर के ब्लड बैंक परिसर में नवनिर्मित सीमेन्टेड शेड का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन वरुण गर्ग व प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ.रमेश चंद्रा द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन वरुण गर्ग की अध्यक्षता में परियोजना अध्यक्ष लायन विपुल सिंघल ने बताया कि उनके क्लब ने समाज के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए रक्त दान शिविर, वृक्षारोपण, निर्धन कन्याओं का विवाह, गरीब को खाने का वितरण, निर्धन व होनहार बच्चों को पुस्तकंे वितरण आदि कार्य निरंतर कर रहे हैं। जिला अस्पताल में ही रहने इमरजेंसी के बाहर रैन बसेरा पर शेड व वाटर कूलर लगाया गया। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार से समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने का संकल्प लिया है। अध्यक्ष लायन वरुण गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य केवल धर्मार्थ और जनहित कार्य करने का है आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। आगामी योजनाओं में आंखों का अस्पताल में मुफ्त इलाज व आई डोनेट कैंप लगाया जाएगा। योजनाओं सुविधाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमुख अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्रा, व लॉयन क्लब के अध्यक्ष वरुण गर्ग, परियोजना अध्यक्ष लॉयन विपुल सिंघल, सुधीर मित्तल, राहुल शर्मा, अंजली मित्तल, सनी चावला, लॉयन आयुष सिंघल, राजन कपूर, लॉयन बृजेश अग्रवाल व ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ.सपना सोनी, डॉ.वीरेंद्र कुमार, एसएलटी विश्वकर्मा, काउंसलर मौहम्मद जुनेद आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here