अवधनामा संवाददाता
वज्रपात के पूर्व मिलेगी सटीक सूचना
हमीरपुर। वज्रपात की सटीक जानकारी देने के लिए सुमेरपुर कस्बे के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में लाइटनिंग सेंसर लगाया जाएगा। भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे से संचालित होने वाली लाइटनिंग सेंसर आकाशीय बिजली की सटीक सूचना 30 से 40 मिनट पूर्व देगा। तब दामनी ऐप से क्षेत्र के लोगों को सतर्क किया जायेगा और स्थानीय प्रशासन भी उपाय के समुचित प्रबंध कर सकेगा। जनपद में बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष आकाशीय बिजली से मानव जाति के साथ पशु पक्षियों की भारी क्षति होती है। तमाम लोग असमय मौत के मुंह में चले जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए सुमेरपुर कस्बे में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में लाइटनिंग सेंसर लगाने की तैयारी की जा रही है। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार सक्सेना ने बताया कि लाइटनिंग सेंटर लगाने की सूचना एक माह पूर्व फोन के माध्यम से उनको दी गई थी लेकिन अभी तक यह लगा नहीं है। जल्द ही इसके यहां लगने की उम्मीद है। इसके लग जाने के उपरांत काफी हद तक जनहानि रोकने में कामयाबी मिलेगी।