शिक्षा के बिना जीवन अधूरा :आलोक

0
219

अवधनामा संवाददाता

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिखायी अपनी प्रतिभा
मुख्य अतिथि में मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया

पूरा बाजार- अयोध्याधाम। डॉ एच पी सिंह इंटर कॉलेज रामपुर हलवारा सरायराशी में वार्षिकोत्सव का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा होता है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति देश व समाज को नई दिशा दे सकता है । विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शत प्रतिशत शिक्षित कर आगे बढ़ाये जिससे बच्चे शिक्षित होकर उच्च पदों पर आसीन होकर देश व प्रदेश के साथ-साथ माता-पिता का नाम भी रोशन करें उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं इसलिए बच्चे देश के कर्णधार है समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत कर रंजना नंदिनी अनन्या अवंतिका नित्या अभी शुभी अंशुमान सूरज अतीत अनमोल यसलोक अमित व शिवम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह कॉलेज के प्रबंधक उदय प्रताप सिंह जय सिंह लाल साहब सिंह सुरेंद्र सिंह पूर्व प्रधानाचार्य शीतला सिंह राम प्रसन्न सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया समारोह में मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र सिंह में मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनयन सिंह व संचालन शिव प्रताप सिंह ने किया कॉलेज की प्रधानाचार्य निशा सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here