नगर पालिका क्षेत्र में पार्किंग वसूली बंद करने को दिया पत्र: अविनाश कुशवाहा

0
209

अवधनामा संवाददाता

किसान नौजवान व्यापारी होंगे इससे पीड़ित
डीएम एसपी नामित पत्र अधिशासी अधिकारी को सौपा

सोनभद्र/ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने बताया शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक नामित पत्र अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, राबर्ट्सगंज, को देते हुए मामले से कराया औगत। वही पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने बताया कि
दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि बृहस्पतिवार को हुई बोर्ड की बैठक में नगर की सीमा के अन्दर पार्किंग शुल्क वसूलने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस सम्बन्ध में अवगत हो कि उ0प्र0 में वर्ष 2012 सपा सरकार बनने के बाद मैनें स्वयं राबर्ट्सगंज में पार्किंग शुल्क को बंद कराया था, जिसकी सराहना राबर्ट्सगंज समेत पूरे जनपद में हुई थी और इस नेक कार्य को क्षेत्रीय जनता, व्यापारी और किसानों ने भी खूब सराहा था। वही श्री कुशवाहा ने बताया कि शासनादेश के अनुसार नगर में व्यापारिक उद्देश्य से आने वाले उन्हीं वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूला जा सकता है जो नगर पालिका द्वारा बनाये गये पार्किंग स्टैण्ड पर वाहन पार्क करेगें और वहाँ शौचालय सहित तमाम सुविधायें भी होगीं, न कि सड़क किनारे खड़े वाहन से शुल्क वसूला जायेगा। जबकि इसके विपरीत जाकर नगर पालिका पार्किंग के नाम पर वसूली कर्ताओं एवं ठेकेदारों द्वारा नगर के सार्वजनिक चौराहों पर जैसे धर्मशाला चौराहा, चण्डी तिराहा, बढ़ौली चौराहा और रेलवे क्रासिंग से गुजरने वाले व्यापारियों के माल वाहन, किसानों के वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली, शादी बारात के वाहन और सवारी ढ़ोने वाले वाहन टैम्पों इत्यादि से जबरन गुण्डागर्दी व जबरदस्ती करके अवैध रुप से शुल्क वसूला जायेगा, जिससे पुनः आम जनता को हैरान व परेशान होना पड़ेगा तथा आये-दिन मारपीट की घटनायें होंगी, जबकि नगर पालिका के पास अपनी कोई पार्किंग की भूमि भी नहीं है।
वही पूर्व विधायक ने कहा कि आपसे अनुरोध है कि पुनः इस प्रस्ताव पर विचार कर ‘पार्किंग शुल्क पर प्रतिबन्ध लगायें, क्योंकि इस शुल्क से राजस्व कम बल्कि अवैध वसूली को बढ़ावा मिलेगा और आम जनता, व्यापारी व किसानों का शोषण शुरु हो जायेगा, जिसे समाजवादी पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी और एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here