बेटियों को भरने दो उड़ान, बेटियां भी करेंगी जग में आपका नाम

0
143

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके अनुपालन में प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 13 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। नवजात बालिकाओं को कपड़े, ड्राईफूटस, बेबी किट, पौधे के साथ गमला, कैरी बैग, देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गयी एवं वृक्ष को बेटी के नाम से लगाये जाने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक रागिनी प्रजापति द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन, शासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181,1090,1098,112 आदि तथा स्वास्थ विभाग से संचालित जननी सुरक्षा योजना एवं मातृ वंदना योजना हेतु स्वास्थ विभाग से सम्पर्क करने की जानकारी दी गयी, बाल कल्याण समिति की अर्चना सक्सैना सभी नवजात बालिकाओं की माताओं को बालिकाओं के जन्म होने की बधाई दी। लडका/लडकी में भेद ना करने के व समान रूप पालन-पोषण करने व षिक्षा देने हेतु प्रेरित किया, महिला कल्याण अधिकारी ममता श्रीवास, रागिनी प्रजापति, जिला समन्वयक प्रियंका नामदेव, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश शर्मा, सखी वन स्टाप सेन्टर से स्टाफ नर्स सोनाली शुक्ला, प्रीती सेन, पैरालीगल वोलेन्टियर रीना, महिला आरक्षी मन्नू सिंह, राघवेन्द्र,चन्दन सिंह, नन्दरामसिंह कुशवाहा, और रियाज मंसूरी एवं महिला चिकित्सालय का स्टाफ आदि सभी उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here