बिजली विभाग की लापरवाही का कहीं कोई शिकार न बन जाये

0
157

 

अवधनामा संवाददाता

बसखारी अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा मे जर्जर खंबे लटकते तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके बावजूद बिजली विभाग सतर्क नहीं है।अब सवाल यह खड़ा होता है क‍ि इसके बाद भी व‍िभाग जागेगा या ऐसे  खंभा मौत बनकर लटकटा रहेगा। भीड़-भीड़ आबादी वाले इलाके यह और भी खतरनाक है।कहीं बांस – बल्ली के सहारे तो कहीं भीड़ – भाड़ आबादी वाले इलाके में बिजली  के खंभे लटक रहे है।शहर में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. विभाग ऐसी जगहों पर ध्यान नहीं दे रहा है जो कभी भी बड़े हादसे को बुलावा दे सकता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here