अवधनामा संवाददाता
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को ‘जिला विधिक सेवा प्राधिकरण’ तथा ‘दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सहायता एवं सेवा केन्द्र’ के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में ‘विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण’, लखनऊ, के एक्शन प्लान 2023-24 के निर्देशानुसार “एडीआर मैकेनिज्म विद स्पेशल फोकस ऑन मीडिएशन ऑन द ओकेजन” के विषय पर आधारित था। इस शिविर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं तथा जनसामान्य को जागरूक किया गया । कार्यक्रम के उपसंयोजक डा. दिनेश कुमार सिंह ने शिविर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं एडीआर के विभिन्न उपायों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए मामलों को सुलझाने का शीध्र एवं नि:शुल्क तरीका बताया। इस शिविर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ‘जिला विधिक सेवा प्राधिकरण’ की सचिव/सिविल जज (सी.डि.) ज्योति अग्रवाल ने विस्तार से छात्र-छात्राओ एवं दूरदराज से आए हुए ग्रामीणों को मध्यस्थता के माध्यम से विवाद को न्यायालय में जाने से पहले ही नि:शुल्क सुलझाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। आपने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गरीब एवं आम जनमानस को दी जाने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में भी विस्तार से समझाया। शिविर कार्यक्रम को अन्य विद्वतजन मनोज वर्मा, डॉ दिलीप कुमार सिंह, रूपा सिंह, सविता सिंह, देवेन्द्र कुमार यादव एवं श्री मंगला प्रसाद (संयोजक) ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ इन्द्रजीत सिंह ने आये हुए अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस शिविर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राए एवं दूरदराज से आए ग्रामीण उपस्थित रहें।