अवधनामा संवाददाता
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) महत्वकांक्षी योजना का शुभारम्भ दिनांक 01.06.2020 को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया था। योजनान्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को अपनी आजीविका / व्यवस्था को बढ़ाने हेतु कार्यशील पूँजी के रूप में ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाऐं भी मुहैया करायी जा रही है। उक्त योजना में 4650 लक्ष्य के सापेक्ष 4764 स्ट्रीट वेडर्स को प्रथम ऋण एवं द्वितीय ऋण 968 प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 868 स्ट्रीट वेडर्स को ऋण तृतीय ऋण 130 प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 30 स्ट्रीट वेडर्स को लाभ प्रदान किया गया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर में 11188 आवास स्वीकृत किये गये जिसमें प्रथम किस्त 10723 लाभार्थियों, द्वितीय किस्त 9182 एवं तृतीय किस्त 6419 लाभार्थियों को धनराशि अवमुक्त की गई जिसमें सापेक्ष 8890 आवास पूर्ण किये जा चुके है।
जिला नगरीय विकास अभिकरण ( डूडा) हमीरपुर द्वारा 1 जून, 2023 को नगर पालिका परिषद हमीरपुर के अम्बेडकर पार्क में “स्वनिधि महोत्सव” का आयोजन किया गया। आयोजित स्वनिधि महोत्सव में श्री रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०)/ परियोजना निदेशक, डूडा मुख्य अतिथि डा० चन्द्र भूषण, जिलाधिकारी एवं विशेष मुख्य अतिथि मा० बृजकिशोर गुप्ता, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का स्वागत बुक भेंट करते हुये स्वागत किया गया। स्वनिधि महोत्सव का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डा० चन्द्र भूषण जिलाधिकारी एवं विशेष मुख्य अतिथि मा० बृजकिशोर गुप्ता, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दीप प्रज्वलित कर किया गया। .
उक्त महोत्सव में पीएम स्वनिधि योजना में लाभान्वित किये गये 40 स्ट्रीट वेण्डर्स को प्रसस्ति प्रमाण पत्र जिलाधिकारी डा० चन्द्र भूषण एवं बृजकिशोर गुप्ता के करकमलों द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किये गये। उक्त आयोजन में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वित लाभार्थी भी उपस्थित रहे जनमानस को पीएम स्वनिधि योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम जागरूक किया गया इसके पश्चात संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति 7 कलर्स इन्टर प्राइजेज के नृतिका पूनम साहू एवं शान्तु के द्वारा मनमोहक नृत्य, गीत प्रस्तुत किया गया है, तथा बैंकर्स द्वारा लागये स्टाल में स्ट्रीट वेण्डर्स को ऋण वितरण हेतु स्वीकृत प्रमाण वितरित किये गये आयोजित महोत्सवों में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, श्रम कल्याण विभाग. स्वास्थ विभाग, जिला पूर्ति विभाग के स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई तथा जनमानस को सम्बन्धित विभागों से लाभ प्राप्त किये जाने हेतु प्रेरित करते हुये स्ट्रीट वेण्डर्स को अपने एवं अपने परिवार का जीवन स्तर को सम्बन्धित विभाग सहयोग प्राप्त लाभ प्राप्त कर सकते है।