वायरल हुई अनुष्का शर्मा और Virat Kohli की लेटेस्ट फोटो, RCB की हार के बावजूद फैंस ने लुटाया प्यार

0
152

आईपीएल 2024 में 22 मई की रात Virat Kohli की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कयामत लेकर आई। एक बार फिर से प्लेऑफ में आरसीबी (RCB) को हार झेलनी पड़ी और विराट का आईपीएल जीतने सपना टूट गया। इस बीच सोशल मीडिया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की लेटेस्ट फोटो सामने आई है और फैंस ने इस कपल की तस्वीर पर अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं।

आईपीएल सीजन 17 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही एक बार फिर से कोहली का आईपील ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले इस मुकाबले को देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी पहुंचीं।

इस बीच आरसीबी (RCB) की हार के बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली की लेटेस्ट तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ये कपल एक साथ नजर आ रहा है। इस फोटो अब फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनीं शुरू कर दी हैं।

सामने आई विराट और अनुष्का की फोटो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Ipl 2024) की जोड़ी फैंस की काफी फेवरेट मानी जाती है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सेकेंड हाफ में अनुष्का विराट को सपोर्ट करने के लिए कई बार मैदान पर नजर आईं। इस दौरान इनकी कई तस्वीरें भी सामने आईं। इस बीच आरसीबी के स्पोर्ट्स और फिटनेस ट्रेनर शुभम रहेजा ने एक लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

फोटो में उनके साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ विराट आरसीबी की जर्सी में हैं तो दूसरी ओर अनुष्का ब्लैक कलर की आउटफीट में दिख रही हैं। हालांकि इनकी ये तस्वीर कल के मैच के बाद की नहीं है।

विराट और अनुष्का की इस फोटो पर फैंस हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में भेजकर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जिसे आप शुभम के पोस्ट में आसानी से देख सकते हैं। आलम ये ही इस कपल की ये तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है।

मां बनने के बाद अनुष्का के चेहरे पर आया ग्लो

इस फोटो को देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि बेटे अकाय (Akaay) को जन्म देने के बाद अनुष्का शर्मा के चेहरे पर काफी ग्लो आ गया है और वह पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगीं हैं। बता दें कि 15 फरवरी 2024 को अनुष्का दूसरी बार मां बनीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here