पुण्यतिथि पर याद किये गये कीर्तिशेष मास्टर प्रताप सिंह पटेल

0
28
पत्रकार कुन्दन पाल के चचेरे भाई व जागरण झांसी के प्रबंधक प्रशान्तसिंह की माताजी के निधन पर जताया शोक
ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में प्रेस क्लब के संरक्षक सदस्य रहे कीर्तिशेष मास्टर प्रताप सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। पत्रकारों ने सर्वप्रथम अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तदोपरान्त कीर्तिशेष मास्टर प्रताप सिंह पटेल के चित्र सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि कीर्तिशेष मास्टर प्रताप सिंह पटेल अपनी योग्यता, क्षमता एवं उत्कृष्ट कार्यशैली की बदौलत पत्रकारिता के क्षेत्र में साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी कीर्तिमान स्थापित किये। प्रेस क्लब संरक्षक सदस्य के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य करते हुये अपने कर्तव्यों, दायित्वों का बखूबी निर्वह्न किया। पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों को लेकर वह हमेशा संघर्षरत रहे। उनके इस अमिट योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सच्ची श्रद्धांजलि उनके प्रति तभी होगी, जब हम उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करें। अन्य वक्ताओं ने कहा कि कीर्तिशेष मास्टर प्रताप सिंह पटेल पत्रकारिता के क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सभा के दौरान प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकार कुन्दन पाल के चचेरे भाई के आकस्मिक निधन व दैनिक जागरण झांसी के प्रबंधक प्रशान्त सिंह की पूज्यनीय माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनायें कीं। सभा उपरान्त पत्रकार साथियों ने पत्रकार कुन्दन पाल के आवास पहुंच कर शोक पत्र सौंपा। सभा का संचालन महामंत्री अमित सोनी ने किया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, पवन संज्ञा, संतोष शर्मा, दिनेश संज्ञा, अजय बरया, बृजेश तिवारी, संजू श्रोती, हरीशंकर अहिरवार, सर्वदेव तिवारी, संजीव नामदेव, बृजेश पंथ, अनन्त सराफ, राममूर्ति तिवारी, शैलेष जैन पिन्टू, दिव्यांश शर्मा, राहुल साहू, सौरभ गोस्वामी, निहाल सेन, अमित लखेरा, पंकज रायकवार, अमित राठौर, अजय जैन अज्जू, बलराम पचौरी, शुभम पस्तोर, सुमित रैकवार, बाबू सोनी, प्रदीप रिछारिया, स्वतंत्र तिवारी, आशीष तिवारी, सुनील जैन, अजितेश जैन, के.पी. यादव, मनोज जैन, शिब्बू राठौर, संजय नायक झल्लू, राजेश कुमार राठौर, जगभान सिंह, भगवान सिंह, विनोदराज सेन के अलावा अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here