अवधनामा संवाददाता
ग्राम सभा की जमीन पर वर्षों से जमे अवैध कब्जे को हटाया
ललितपुर। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर अब प्रशासन की नजरटेढ़ी हो चली है। वर्षों से अवैध कब्जा कर निजी प्रयोग में लायी जा रही सरकारी ग्राम सभा की जमीनों से अवैध कब्जों को हटवाने के लिए मण्डलायुक्त डा.अजय शंकर पाण्डेय ने बीते दिनों आदेश जारी किया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर डा.संतोष उपाध्याय
के कुशल नेतृत्व में तहसील ललितपुर के ग्राम दैलवारा स्थित आराजी संख्या 398 रकवा 9 एकड़ व आराजी संख्या 512 रकवा 9 एकड कुल दो किता रकवा 18 एकड़ भूमि जो कि सरकारी ग्रामसभा के नाम दर्ज कागजात है पर से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। उक्त ग्राम सभा की भूमि पर छोटेराजा पुत्र मुलायमसिंह ठाकुर, लल्लूराजा पुत्र मुलायमसिंह ठाकुर, गोवर्धन पुत्र गुबन्दी पाल, संजय पुत्र अंशुमान व दुर्जन पुत्र सुखलाल आदि व्यक्तियों द्वारा ग्रामसभा की भूमि पर अवैधानिक कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। जिसे शासन के
निर्देशानुसार नियमों के आलेख में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए हटवा दिया गया है। उक्त सरकारी भूमि की व्यवसायिक मालियत लगभग 52 लाख रूपये है। उक्त अबैध अतिक्रमण को हटवाने में नगर पालिका परिषद ललितपुर की जे.सी.बी. मशीन का सहयोग लिया गया। मौके पर उप जिलाधिकारी सदर डा.संतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में तहसीलदार सदर डा.श्याममणि त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक संतोष निरंजन, क्षेत्रीय लेखपाल रविकान्त पन्थ, सहयोगी लेखपाल
विश्वविजय बुन्देला, रामानन्द सेन, संग्रह अमीन अनिल कुमार, वीरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, वेदप्रकाश आदि के साथ अन्य कर्मचारियों के सहयोग से पुलिस बल की उपस्थिति में अबैध अतिक्रमण को हटवा कर उक्त भूमि को कब्जे में ले लिया गया है।
Also read