अवधनामा संवाददाता
दसवीं पुण्यतिथि पर सादगी से याद किये गये कीर्तिशेष पं.रूद्रनारायण शर्मा लल्लाजी
ललितपुर। जिले के प्रथम वरिष्ठ पत्रकार कीर्तिशेष पं.रूद्रनारायण शर्मा (लल्लाजी) की दसवीं पुण्यतिथि बड़े ही सादगी पूर्वक मनायी गयी। वरिष्ठ पत्रकार पं.सुनील शर्मा व सुबोध शर्मा विश्वास ने जिला अस्पताल परिसर में संचालित अन्नपूर्णा सेवा संघ के जरिए जरूरतमंद व तीमारदारों को भोजन वितरण किया। सर्वप्रथम मूर्धन्य पत्रकार पं.रूद्रनारायण शर्मा लल्लाजी के चित्र सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुये उपस्थित लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान प्रेस क्लब (रजि.) संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में पत्रकारों ने भी बलिदान दिया है, तब कहीं जाकर भारत देश को आजादी मिली। आजादी मिलने के बाद भी पत्रकारों ने आमजन व सरकारों के बीच सेतू बनकर कार्य किया। वहीं जनपद ललितपुर में भी पत्रकारिता को एक ऊंचे आयाम तक पहुंचाने और विकास कार्यों को तीव्र गति से कराने के लिए पत्रकारों के योगदान को झुठलाया नहीं जा सकता है। कहा कि ललितपुर के विकास में योगदान देते हुये आमजन की समस्याओं को प्रशासन-शासन तक पहुंचाने का कार्य पं.रूद्रनारायण शर्मा लल्लाजी ने बखूबी किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा ने कहा कि उनके पिताश्री पं.रूद्रनारायण शर्मा लल्लाजी ने उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी मार्गदर्शन दिया, जिससे वह आज भी सक्रियता से कार्य करते हुये लोगों की पीढ़ा को एक मुखर आवाज के रूप में शासन-प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं। पं.सुबोध शर्मा विश्वास ने कहा कि लल्लाजी ने ललितपुर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, जो कि वह अपनी युवा पीढ़ी से सदैव साझा करते थे और यह संस्मरण आज भी राष्ट्र, प्रदेश व जिले के उत्थान को लेकर प्रेरणादायी हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक पं. सुरेन्द्र नारायण शर्मा, पं. रामस्वरूप शर्मा, पं. संतोष नारायण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार पं. सुनील शर्मा, पत्रकार संदीप शर्मा एड., भोजनशाला के संंचालक अमितप्रिय जैन, संरक्षक अग्रवाल, एड. प्रमोद सक्सेना, पं. रघुनाथदास गोस्वामी, पं. उमाशंकर देवलिया, वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, दीपक पटवारी, सुबोध शर्मा ‘विश्वासÓ, कौमी एकता समिति के अध्यक्ष परवेज पठान, डा. तेजस श्रीवास्तव, मनीष कुशवाहा, प्रिन्स राजपूत, राजू, मनोज कुशवाहा आदि की गरिमापूर्ण उपस्थिति उल्लेखनीय है। कार्यक्रम के अंत में अर्पित बासु शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।