ललितपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 का हुआ धमाकेदार आगाज

0
15

ललितपुर। तुवन मंदिर प्रांगण में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में कीर्तिशेष पं.हरिहर नारायण चौबे दादा की स्मृति में ललितपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 का शानदार उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मैच हैमर जिम राइडर व तुवन सुपर किंग के मध्य खेला गया। मैच का उद्घाटन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुस्ताक ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर यादव, चंद्रशेखर पंथ व रॉयल एकेडमी प्रबंधक कोस्तुभ चौबे एवं सुधीर श्रीवास्तव, मनमोहन जडिय़ा रहे। मैच की शुरुआत कीर्तिशेष पं.हरिहर नारायण चौबे के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं ने दोनों टीमों के साथ मैदान में प्रवेश किया उपस्थित समस्त अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और पहले टॉस जीते हुए तुरंत सुपर किंग ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हैमर जिम राइडर ने पहले वेटिंग करते हुए तुवन सुपर किंग के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें हैमर जिम राइडर के मिनी कामरान ने सर्वाधिक 73 रन व कप्तान रवि चौहान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तुवन सुपर किंग ने 18.1 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर 203 का लक्ष्य हांसिल कर मैच को जीता। तुवन सुपर किंग्स की ओर से सर्वाधिक हिमांशु शिंदे 58 की पारी खेली जिसमे मैन ऑफ द मैच दिया चुना गया। उद्घाटन मैच कैंपियर रवि अवस्थी व संजय खाखुर मुरैना रहे। वहीं तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी नितेश रजक ने निभाई। साथ ही स्कोरिंग सिद्धार्थ जैन व कॉमेंट्री लव चौधरी व विभांशु तिवारी ने की। मैच आयोजन कमेटी प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, अनूप मोदी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, सचिव बृज बिहारी मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के सचिव मो.नसीम, बॉबीराजा परमार, अनमोल जैन, मनोज खटीक, जगभान कुशवाहा पूर्व पार्षद, मोंटी शुक्ला, आशीष लिटोरिया, अंसार खान, अनिल सिंघानिया, राजेश सेंगर, विशाल यादव, हरीबाबू शर्मा, राजीव जैन, सुधीर श्रीवास्तव, प्रमोद चौबे, अशोक श्रीवास्तव, संजीव जैन, सुनील पुरोहित, पवन परमार, हेमंत जैन, राजीव जैन, बंटी, कृष्णकांत साहू, धर्मेंद्र कुमार, संजय राठौर, विनोद राजपूत, राजकुमार कौशिक, दुर्जन कुशवाहा, शफीक खान, परशु कुशवाहा, धर्मेन्द्र सेन, आसिफ खान, विजय पटेल, शिवकुमार तिवारी, बृजेश पंडिया, लखन रैकवार, शिबू पुरोहित, अमित कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here