आज से श्रीराममय हो जायेगी ललितपुर नगरी

0
146

 

अवधनामा संवाददाता

 
देश भर से आयेंगे प्रख्यात संत, नेता और उद्योगपति
धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गवाह बनेगी श्रीरामकथा
 
ललितपुर। भारत के प्रख्यात संत मुरारी बापू का ललितपुर आगमन शुक्रवार को हो गया। तीस अप्रैल से चौकाबाग में शुरू हो रही श्रीरामकथा से पूरा जनपद श्रीराममय हो जायेगा। आठ मई तक अनवरत रूप से संचालित हो रही श्रीरामकथा की तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। तैयारियों का जायजा सतुआ बाबा आश्रम बनारस के महामण्डलेश्वर संतोषदासजी महाराज ने ललितपुर स्थित श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर तालाबपुरा के महन्त गंगदासजी महाराज व सिद्धपीठ तुवन सरकार के महन्त रामलखनदासजी महाराज के साथ लिया। मौके पर पूज्य संतों ने श्रीरामकथा व्यास पीठ का बारीकी से निरीक्षण कर कथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने और भीषण गर्मी में शीतल हवा और पानी की उपलब्धता पर विशेष बल दिया।
गौरतलब है कि प्रख्यात राष्ट्रीय संत मुरारी बापू का ललितपुर आगमन शुक्रवार को अपराह्न पांच बजे मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पर बने हैलीपेड पर हुआ। पूज्य संत मुरारी बापू का ललितपुर में पहली बार 19 फरवरी 2020 को ग्राम मसौरा में हुआ था। जिसके बाद ललितपुर जनपदवासियों द्वारा बापूजी के पास ललितपुर में श्रीरामकथा के आयोजन को लेकर अनुग्रह किया गया था। बापूजी की कथा के लिए महामण्डलेश्वर संतोषदासजी महाराज सतुआ बाबा के विशेष अनुरोध पर अनुमति प्राप्त हुयी। अनुमति मिलने के बाद ललितपुर में मानो हर्षोल्लास की लहर दौड़ गयी। मानस मर्मज्ञ राष्ट्रीय संत मुरारी बापू के ललितपुर के चौकाबाग में श्रीरामकथा को सुनने के लिए भारत देश के विभिन्न राज्यों व जनपदों से श्रद्धालुओं का आगमन तो होगा ही, साथ ही व्यापक पैमाने पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी लोग आयेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं का आगमन भी ललितपुर नगरी में होगा। शनिवार को श्रीरामकथा का शुभारंभ अपराह्न 4.30 बजे से एवं एक मई से प्रतिदिन श्रीरामकथा का आयोजन सुबह से अपराह्न तक किया जायेगा। इसके अलावा पूरी कथा समयकाल के दौरान सांस्कृतिक आयोजन सांयकालीन बेला में संपन्न होंगे। इस दौरान प्रदीप चौबे, अशोक रावत, राजीव बबेले, वी.के.सरदार, राजेश यादव, ज्योति सिंह लोधी, वीरेन्द्र पुरोहित, मनीष अग्रवाल, कौस्तुभ चौबे, अनूप मोदी, अंतिम जैन, विजय जैन कल्लू, नीरज तिवारी प्रधान,आकाश तिवारी, निखिल तिवारी, राव राजा, राजू शुक्ला, संजू श्रोती, कुन्दन पाल, अमित लखेरा, संजय ताम्रकार, ब्रजेश पंथ, अजय नायक सिदंवाहा, शिवम पस्तोर, शिब्बू राठौर, सुनील सैनी, सुमित रैकवार, संतोष नायक, अमित संज्ञा, नितिन तिवारी, उमेश तिवारी, रिजवान उज्जमा, अंशुल तिवारी, दीपक पाराशर के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
पूज्य संतों ने गुरूद्वारा पहुंच कर की अरदास
शनिवार से शुरू हो रही श्रीरामकथा के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को सतुआ बाबा आश्रम के महामण्डलेश्वर संतोषदासजी महाराज, श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर के महन्त गंगादासजी महाराज एवं सिद्धपीठ तुवन सरकार मंदिर के महन्त रामलखनदासजी महाराज ने श्रीगुरूद्वारा पहुंच कर अरदास की। इस दौरान सतुआ बाबा ने देशवासियों व ललितपुर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीरामकथा के आयोजन में पहुंचकर पूज्य संत मुरारी बापू के श्रीमुख से श्रीरामकथा का श्रवण करने का आह्वान किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here