मथुरा के लाल को राष्ट्रपति ने किया पुलिस पदक से सम्मानित।

0
49

– खुटैलपट्टी क्षेत्र में खुशी की लहर, जगह-जगह स्वागत समारोह

– जबान ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

मथुरा। सौंख। देश की आन-बान-शान के लिए अपनी जान को हथैली पर रख कर खुटैलपट्टी क्षेत्र के गांव बछगांव के जबांज जबान ने पाक को अक्टूबर वर्ष 2016 में मुंहतोड़ जबाब दिया।
इस कार्यवाही के दौरान जबान ने पाक के करीब सात स्थानों पर को गोलीबारी से उड़ा दिया। इस बहादुर के लिए राष्ट्रपति ने सैनिक को पुलिस पदक से सम्मानित किया। इसे लेकर क्षेत्र समेत क्षेत्र में खुशी की लहर है।
जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर 2016 को पंजाब के अटारी बोेर्डर पर करीब 1 बजे पाक द्वारा गोलीबारी शुरू की गई थी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की 21 वीं वाहिनी के जबान जगजीत सिंह मोर्चा संभालते हुए बेहद सूझभूझ व निडरता के साथ जबावी कार्यवाही में शुरू कर दी।
जिससें सीमा पर तैनात अन्य जबान भी मोर्चा में शामिल हो गये। देश के दुश्मनों से जमकर लोहा लेते हुए बीएसएफ के वीर जबान जगजीत सिंह ने पाक की घुसपैठ का नाकाम कर दिया।
इसके बाद पाक ने जबान जगजीत सिंह पर रॉकेट से हमला कर दिया। जिसके चलते जगजीत सिंह के चेहरे, कंधे व शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोटे आयी। लेकिन जबान अपने कर्तव्य से पीछे नही हटा।
जबान की बहाुदर को 21 वी वाहिनी के सैनिकों ने सलाम किया। बीएसएफ के जबान जगजीत सिंह गोवर्धन के गांव बछगां के मूलनिवासी है। जगजीत सिंह की इस वीरता को लेकर बीएसएफ के स्थापना दिवस 1 दिसबंर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुलिस पदक से सम्मानित किया।
इससें खुटैलपट्टी क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों द्वारा जबान का साफा बांधकर स्वागत किया।
इस मौके पर विक्रम सिंह, बलजीत सिंह, लक्ष्मन चौधरी, कृष्णवीर सिंह गुड्डा, बबलू सिंह, हरवीर सिंह नीरज हवलदार, कपूरा, कुमरसैन, बंटी, रिंकू, सुनील, सत्यवान, विपिन आदि उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here