लख्ते ने फिर दिखाई ताक़त , इमरान और सुधीर ने सियासी सूरमाओं को पटका

0
85

Lakhte again showed strength, Imran and Sudhir beat up political suras

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :(Prayagraj)  उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं। कोरोना जैसी महामारी के बावजूद पंचायत चुनाव में ज़बरदस्त मतदान हुआ था, जिसके परिणाम अब सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में ही नतीजों ने किसी को राहत पहुंचाने का कार्य किया है तो किसी के लिए खुशियों की बौछार लेकर आया है। प्रदेश में ऐसे बहुत मजबूत उम्मीदवार और कई सालों तक प्रधान की सीट पर कब्ज़ा जमाए लोगों का नए प्रत्याशियों ने सूपड़ा साफ कर दिया तो तो वहीँ काफी सारे ऐसे भी प्रधान रहे जिन्होंने अपनी सत्ता को बचाए रखा।
प्रयागराज जिले के चाका ब्लॉक में कई पंचायत क्षेत्रों में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला लेकिन कई ऐसे भी प्रत्याशी रहे जिन्होंने अपने झंडे को बचाए रखा। ग्राम पंचायत दांदूपुर से प्रधान रहे मोजिज़ अब्बास उर्फ़ लख्ते भाई ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया और 64 वोटों से विजयी हुए। दांदूपुर ग्राम पंचायत की मतगणना पर सुबह से ही रोमांचक स्थिति बनी रही लेकिन मोजिज़ अब्बास हर वार्ड की गिनती में बढ़त बनाए रहे और आख़िर में जीत दर्ज करके लौटे।
चाका ब्लॉक के ही सारंगापुर और भंडरा ग्राम पंचायत में इस चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इन दोनों ही ग्राम पंचायतों में युवा और शिक्षित नेताओं ने धुरंधरों को शिकस्त देकर चुनाव में जीत दर्ज की, भंडरा गांव से जहां मो० इमरान ने 182 वोट से जीत दर्ज की वहीँ सारंगापुर गांव से सुधीर यादव ने आश्चर्यचकित करते हुए 65 वोटों से जीत दर्ज की।
मतगणना स्थल पर दूसरे दिन दोपहर तक मतगणना का सिलसिला जारी रहा जहां कोविड गाइडलाइन का पालन भी पुलिस प्रशासन ने बखूबी कराया। मतगणना स्थल पर पूरी तरीके से उचित व्यवस्था रही और शांति के साथ वोटों की गिनती होती रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here