कपड़े की दुकान से लाखों की चोरी, पुलिसिया गश्त की खुली पोल

0
89

अवधनामा संवाददाता

अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा विराम

पूर्व में हुई दर्जनों चोरियों का नही हुआ खुलासा

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मुजडीहा बाजार चौराहे पर स्थित मां दुर्गा गार्मेट्स नामक दुकान में बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक रेडिमेड कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख का माल चोरी कर फरार हो गए। दुकानदार ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरवां कोटवा निवासी कीर्तिमान त्रिपाठी पुत्र राम कृष्ण त्रिपाठी जो अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मुजडीहा बाजार चौराहे पर रेडिमेड कपड़े की दुकान खोले हुए है। वृहस्पतिवार के दिन दुकानदार कीर्तिमान दुकान बंद करके अपने घर चले गए। बीते रात अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोड़ कर दुकान से जींस पैंट, शर्ट कुछ ऊनी कपड़े चोरी कर मौके से फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह दुकान का ताला टूटा देख किसी ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। इसके बाद दुकानदार अपने दुकान पर पहुंचे और दुकान के टूटे हुए ताले एवं चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं दुकान से चोरी हुए माल की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक और गल्ले में रखे लगभग 6 हजार रूपए नकदी बताई जा रही है। वहीं अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रही है। पूर्व में हुई दर्जनों चोरियों की खुलासा करने में अहिरौली बाजार की पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here