सेटरिंग का कार्य करते समय गिरने से मजदूर की मौत

0
63
लिया। उभांव थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मझौंवा में मंगलवार को नवनिर्मित मकान की सेटरिंग करते समय गिरकर घायल मजदूर वीरेंद्र गोंड-50 पुत्र मोती चंद निवासी ग्राम टगुनिया की इलाज के दौरान मऊ सदर अस्पताल में मध्य रात्रि को मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर उभांव पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा मझौंवा में मंगलवार को एक नए मकान के दूसरे तल की सेटरिंग हो रही थी, जहां पर कार्य करने के दौरान पैर फिसल जाने से मजदूर वीरेंद्र गोंड- 50 वर्ष पुत्र मोती चंद निवासी ग्राम टगुनिया नीचे नव निर्मित सीढ़ी पर गिर गया, जहां उसके सिर में चोट आ गई और खून गिरने लगा। आनन- फानन में चोटिल मजदूर को लोगों ने सीएचसी सीयर में उपचार हेतु ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी डॉक्टर रोहित गुप्ता ने स्थिति गम्भीर देख रेफर कर दिया गया। परिजन प्राइवेट एंबुलेंस से बेहतर उपचार के लिए मजदूर को लेकर मऊ सदर अस्पताल के लिए गए थे। जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here