लेबनान के विदेशमंत्री ने किया हिज़बुल्लाह की नीतियों का समर्थन

0
260

जिबरान बासील ने राजनीतिक और सैनिक क्षेत्र में हिज़बुल्लाह की नीतियों का समर्थन किया है।इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के विदेशमंत्री ने कहा कि हिज़बुल्लाह, का चयन क़ानूनी ढंग से हुआ है और लेबनान की जतना से उसे चुना है। उन्होंने कहा कि सैन्य क्षेत्र में हिज़बुल्लाह की गतिविधियां, इस्राईल के हमलों से मुक़ाबला करने के संदर्भ में हैं। लेबनान के विदेशमंत्री जिबरान बासील ने देश के आंतरिक मामलों में कुछ देशों के हस्तक्षेप का उल्लेख करते हुए उनसे हस्तक्षेप न करने को कहा है।

 

इससे पहले लेबनान के कई नेता और बुद्वीजीवी, अपने देश के आंतिरक मामलों में अमरीकी अधिकारियों के हस्तक्षेप का विरोध करते आए हैं। ज्ञात रहे कि पिछले दो महीनों से लेबनान में आर्थिक स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शनों का क्रम जारी है। इन प्रदर्शनों के कारण लेबनान के प्रधानमंत्री सअद हरीरी अपने पद से त्यागपत्र दे चुके हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here