अवधनामा संवाददाता
नगर स्थित एक होटल परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कास्कारों ने जताया दर्द
सोनभद्र। बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र के एक निजी भूमि पर कास्तकारों को लाभ न देकर जिला प्रशासन दबंगों को लाभ पहुचाने के फिराक में है। उक्त आरोप आज राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल परिसर में ओबरा बिल्ली मारकुंडी निजी भूमि के सात कास्कोरो ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला प्रशासन पर आरांेप लगाया और पीड़ित कास्तकारों ने कहा कि दबंगों द्वारा राजनीतिक दबाव कर जिला प्रशासन से यह टेंडर किसी और फर्म के नाम कर दिया गया जबकि हम कास्कार उक्त फर्म से एक रूपये अधिक पर कार्य करने का शपथ पत्र भी दे चुके है। और अब उक्त फर्म से जुडे़ लोग हम लोगों पर दबाव बनाकर अपने में मिलाने की फिराक में है लेकिन हम ऐसा नहीं करेगें चाहे इसके लिए हमे कितनी भी लम्बी लडाई लड़नी पड़े। प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए पीड़ित रघुनाथ दुबे के नाती राहुल दुबे ,श्रीकांत दुबे , रूपेश दुबे, समुघिया जायसवाल के पुत्र मुन्ना जायसवाल देवी गोड़ के पुत्र मुन्ना पप्पू आदि सहित पीड़ितों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ओबरा बिल्ली मारकुंडी निजी भूमि पर कुछ दबंग व राजनीतिक लोगों के दबाव से निजी खनन पट्टा को अपने चहेता वह बड़े खनन लोगों को दिलाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है जो कि गलत है हम लोग बाप दादे से यहां के मूल निवासी हैं और हम सभी यह चाहते हैं कि हम छोटे छोटे काश्तकार हैं हमारे जीविको पार्जन का यही एक मात्र जरिया है जो हमसे छीना जा रहा है इसके विरोध में हम लोगों द्वारा आवाज उठाई जा रही है तो बार-बार कुछ गैर जनपद के लोगों द्वारा लोगों के माध्यम से हम लोगों को धमकियां भी दिलाई जा रही हैं वहीं पीड़ितों ने इस मामले को लेकर पूर्व में खनिज निदेशालय में भी पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है वही सोनभद जिलाधिकारी को भी पत्र देकर पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाया। जब हमारी बात को कहीं नहीं सुना गया तो प्रेस वार्ता करके पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई और कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो हम पीड़ित अपने हक के लिए आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।