22 वी रजब को किया गया कुडो की नियाज का आयोजन

0
18

संभल मुस्लिम समाज के लोगो ने 22 वी रजब का दिन विशेष महत्व रखता है इस दिन कुंडो की नियाज इमाम जाफर सादिक की जाती है  बुधवार को शहर व  ग्रामीण क्षेत्रों में कुंडो की  नियाज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नियाज मे शिरकत करने के लिए लोग एक दूसरे के घर जा कर शिरकत करके अल्लाह से दुआ करने है इनाम जाफर सादिक पैगंबर मोहम्मद साहब पुलिस प्रत्यक्ष  वंशज थे इनका जन्म 702ईस्वी मे मदीना में हुआ था इमाम ने अपने दौर में इंसानियत हंक और इल्म को प्रथिमिकता दी इमाम जाफर ए सादिक की शिक्षाओ से मुस्लिम ही  नहीं बल्कि गैर मुस्लिम को भी  प्रेरित किया इमाम जाफर सादिक ने समाज मे एकता और भाई चारे को बढावा देने का संदेश दिया 22 वी रजब को कुंडो की नियाज के लिए मुस्लिम समाज के लोग मिट्टी के कुडो में खीर व पूडी भर कर नियाज के तौर पर अल्लाह की राह मे पेश किया जाता है   ! शहर के मुहल्ला नूरियो सराय मे सुबह से ही कुंडो की नियाज का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर रात तक जारी रहा  लोगों ने इमाम जाफर ए सादिक अलैहिस्सालाम  की नियाज में  अकीदत के साथ शिरकत करके देश व कौम की खुशहाली के लिए दुआ की  ! संभल के नूरियो सराय मिया सराय हुसैन खॉ सराय मंडी किशन दास सराय कोट गर्बी में  लोगों ने कुडो की नियाज का आयोजन किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here