Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeItawaकिसान सभा का 15 मई का आंदोलन स्थगित

किसान सभा का 15 मई का आंदोलन स्थगित

इटावा। आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्यवाही के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बढते तनाव और गोलाबारी के कारण देश के हालातों के मददेनजर उ0प्र0 किसान सभा द्वारा 15 मई को प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर होने बाले प्रदर्शनो/आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।सामान्य स्थिति होने पर आंदोलन की तारीख तय की जायेगी। इस बीच किसान सभा की सदस्यता, फण्ड और संगठन आदि के काम जारी रहेगें।उ0प्र0 किसान सभा के महामंत्री मुकुट सिंह ने उक्त व्यान जारी करते हुए बताया कि विचारोपरांत यह फैसला लिया गया है।किसान सभा ने आतंकवाद की कडी निंदा करते हुए सरकार से अफवाहों पर रोक लगाने,अंधराष्ट्रवाद और युद्वोन्माद फैलाने बालों पर कडी नजर रखने की मांग की है।उ0प्र0 किसान सभा ने केन्द्र और उ0प्र0 सरकार से मांग की है कि बिजली निजीकरण-स्मार्ट मीटर योजना,कृषि बाजार नीति और किसानो की भूमि की खुली लूट पर रोक लगायी जाये तथा सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गांरटी,स्कीम वर्कर्स और असंगठित क्षेत्र में न्यूनतम वेतन 26000 रू0 माह,4 श्रम संहिताओ की वापसी,मनरेगा का विस्तार,मंहगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और नफरत की राजनीति पर रोक लगाने आदि के लिये प्रभावी कदम उठाये जाये।उ0प्र0किसान सभा ने अपनी सभी जिला इकाईयों को लक्ष्यानुसार सदस्यता व फण्ड का काम पूरा करने और स्थानीय समस्याओ को चिंहित कर जिला प्रशासन के समक्ष उठाने को कहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular