अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित किसान महापंचायत शिव मंदिर पर संपन्न हुई पंचायत मे
उप जिलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव तथा प्रभारी निरीक्षक रौनाही पहुंचकर समस्याओं को विस्तृत रूप से सुनकर समाधान कराया। अरकुना बाजार कट खुलवाने की मांग भारतीय किसान यूनियन द्वारा मजबूती से रखते हुए यह कहा गया कि सड़क बनते समय ही 40 फीट का कट खोला गया था और डीपीआर में भी स्पष्ट है परंतु अधिकारी दुर्घटना का हवाला देकर कट खोलने से इंकार कर रहे थे जिस पर सहमति से यह तय हुआ कि 5 फीट चौड़ा पैदल जाने वालों के लिए कट खोल दिया जाए जिसके लिए ऊपर की लेन खोली गई परंतु नीचे की लेन नहीं खोली गई जिससे दुर्घटना तो बचेगी ही साथ ही साथ टोल प्लाजा का भी कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा। और राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु राजस्व टीम के माध्यम से अगले 3 दिन में समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया तथा ग्राम अरुवावा की समस्या समाधान हेतु उप जिला अधिकारी मनोज श्रीवास्तव व एसओ पूराकलंदर स्वयं मौके पर चलकर समाधान कराएंगे इसी बात पर किसान महापंचायत समाप्त हो गई। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने पंचायत को संबोधित करते हुए ठीक 12: 30 बजे प्रशासन को 1 घंटे का मौका दिया जिस पर उप जिलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव दल -बल के साथ किसान महापंचायत में पहुंचकर बिंदुवार समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। किसान महापंचायत में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,प्रदेश सचिव मध्यांचल सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भागीरथी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडे, तहसील अध्यक्ष रुदौली रवि शंकर पांडे ,रामू चंद विश्वकर्मा ,राजकुमार यादव, तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर राजेश मिश्रा, राजदेव यादव, बाबूराम तिवारी ,नाथूराम यादव, रामगोपाल मौर्य, बैजनाथ निषाद ,मस्तराम वर्मा, प्रेम शंकर वर्मा, संतोष वर्मा, राकेश वर्मा, जितेंद्र कुमार ,मोहम्मद अयूब, उर्मिला निषाद, मीना देवी आदि ने संबोधित किया।