पांच घंटे के अंदर अपहृत नवजात शिशु सकुशल बरामद

0
68

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के मीर बिहार निवासी एक व्यक्ति के चार दिन का नवजात बच्चे को अपहरण कर लिया गया था। पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी थी। बुधवार की देर शाम अपहृत शिशु को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक बीते 27 अप्रैल 2022 को वादि सलाउद्दीन पुत्र राजुद्दीन निवासी मीर बिहार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर द्वारा सूचना दी गयी कि उनका तीन दिन का नवजात शिशु उनकी पत्नी के साथ सोया था कि रात्रि में किसी ने गायब कर दिया है इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 136/2022 धारा 363 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में पांच  घण्टे के अन्दर सम्बन्धित अपहृत तीन दिन के नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर उसके माँ व पिता को सुपुर्द किया गया।बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा, उ0नि0 प्रमोद यादव, आलोक यादव, विवेक तिवारी, लक्ष्मण सिंह सहित थाने के कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here