बालक एवं बालिका जूनियर वर्ग का खो-खो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0
356

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। स्थानीय टीपीआरएस एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में अन्तर सदर खो-खो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका जूनियर वर्ग का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में पहला मुकाबला टैगोर सदन व सुभाष सदन के मध्य खेला गया जिसमें टैगोर सदन ने सुभाष सदन को 01 के मुकाबले 02 अंकों से पराजित किया। दूसरा मुकाबला राजगुरू सदन व प्रसाद सदन के मध्य खेला गया जिसमें प्रसाद सदन ने राजगुरू सदन को 02 के मुकाबले 07 अंको से पराजित किया। प्रतियोगिता में समृद्धि, सुमन, अंशदीप, शगुन, कृतिका, हरमनदीप, जसलिन व अनुष्का ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में पहला मुकाबला सुभाष सदन व राजगुरू सदन के मध्य खेला गया। जिसमें सुभाष सदन ने राजगुरू सदन को 01 के मुकाबले 04 अंकों से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में प्रसाद सदन ने टैगोर सदन को 01 के मुकाबले 10 अंको से पराजित कर फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल मुकाबला आगामी शनिवार को खेला जायेगा। इसमें राजेश, मनजिदंर, अगद, इलहम, मृत्यृजय व अरीब आदि ने उत्कृष्ठ खेल दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में अमन वर्मा, बीसी चैबे व अन्य अध्यापक एवं अध्यापिकायें शामिल रहीं। प्रतियोगिता का आयोजन सीसीए इन्चार्ज नेहा मौर्या की देख रेख में हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here