सामाजिक सौहार्द की मिसाल बना खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम

0
71

अवधनामा संवाददाता

बहराइच । कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विकास खण्ड हुजूरपुर के भग्गण्ड़वा घाट पर प्रातःकाल पारम्परिक ढंग से भव्य खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, समाज सेवी, अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन ने पावन सरयू नदी के तट पर स्थित भग्गड़वा घाट पहुँच कर स्नान किया तथा खिचड़ी सहभोग में भाग लिया। खिचड़ी सहभोज में शामिल लोग हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द का एक अदभूत नजारा पेश कर रहे थे। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार सभी आगन्तुकों का स्नेहभाव से स्वागत कर रहे थे।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर रविगिरी जी महराज, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, अपर जिला अधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, , मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर के दिनेश कुमार, नानपारा के अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, राजा गंगवल उदय प्रताप सिंह, समाज सेवी रणविजय सिंह, संचित सिंह, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, अशोक कुमार मातनहेलिया, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here