खन्ना की पुलिस टीम ने अवैध गुटखा सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्ता

0
53
महोबा।पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश में जनपद महोबा में विधि विरुद्ध क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखने व ऐसे आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रचलित अभियान “ऑपरेशन धरपकड़” अपर पुलिस अधीक्षक, वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खन्ना बीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान हमीरपुर-सागर रोड एक्सप्रेस वे की तरफ नहर पुलिया के पास वहद कस्बा खन्ना से अवैध रुप से निर्मित गुटखे को मारुती ओमनी कार में लादकर ले जा रहे 03 अभियुक्तगण
1. अनिल पुत्र रमेश साहू उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम कस्बा व थाना भरुवा सुमेरपुर जिला हमीरपुर
2. बदरुद्दीन पुत्र इस्लामूद्दीन उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम पिपरौंदा थाना मौदहा जिला हमीरपुर
3. वीरेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह उम्र करीब 40 नि0 ग्राम खन्ना थाना खन्ना जिला महोबा को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 08 प्लास्टिक के बोरे में निर्मित गुटखा शिवम व 01 अदद गुटखा बनाने की मशीन व 01 अदद बोरी में रैपर रोल व 01 अदद प्लास्टिक की बोरी में उपकरण व इलेक्ट्रॉनिक मशीन व 01 प्लास्टिक की बोरी में आधा बोरी कटी सुपारी जर्दा मिक्श व 01 अदद मारुती ओमनी वैन न0 UP78DE9491 बरामद हुए । अधिनियम 2006 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, बरामद ओमनी वैन के प्रपत्र न होने पर धारा 207 M.V. ACT के तहत सीज किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here