खालिद खान इण्डियन पीस एंड हार्मोनी अवार्ड के लिए चयनित–

0
138

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर जिले के कांग्रेसी नेता खालिद खान को इण्डियन पीस एंड हार्मोनी अवार्डस के लिए चयनित किया गया गया है।
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव निवासियों में खुशी की लहर।

बल्दीराय, सुल्तानपुर। देश की राजधानी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेसी नेता ख़ालिद ख़ान को इण्डियन पीस एंड हार्मोनी अवार्ड के लिए चयनित किया गया।
ख़ालिद ख़ान (नेता जी) के नाम से मशहूर हैं।उन्होने हर समय भारतीय राजनीति में राष्ट्रीय मुद्दों पर अच्छी सूझ बूझ और पकड़ रखते हुए मामले को उठाने का काम करते हैं, साथ साथ एक अछे वक़्ता होने के कारण मुद्दों को जनता और सरकार के सामने रखने में माहिर हैं। अधिकांशतः देखा जाता है कि नेता जी शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे को मज़बूत करने पर ज़ोर दते हैं और देश के अंदर नफ़रत फैलाने वालों के ख़िलाफ़ बोलना एवं उनकी निंदा करना नेता जी के आदत में शुमार है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि शांति सद्भाव किसी भी देश की बुनियादी आवश्यकता है। देश के नागरिक ख़ुद को तभी सुरक्षित महसूस कर सकते हैं तथा केवल तभी समृद्ध हो सकते हैं जब माहौल को शांतिपूर्ण बनाये रखा जाए। सभी देश वसियों से अपील किए कि देश के अंदर तरक़्क़ी और ख़ुशहाली लाने के लिए आपसी भाई चारा बनाये रखें सरकारें आती जाती रहती हैं। हम सब को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और देश के माहौल को ख़राब नहीं करना चाहिए।
इस सम्मान के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। उन्होने आगे कहा कि हम हमेशा देश की तरक्की एंव जनता के प्रति विश्वास जगाकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराते रहेगें। देश हित के लिए सदैव हर मंच पर बात को रखने का काम करता रहूंगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here