अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली के गाजीपुर और सिन्धु बार्डर पर डटे किसानों को बिजली, पानी और टॉयलेट जैसी सुविधाएं देने का एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किया है. बार्डर पर अनशन कर रहे किसानों की बिजली काटकर केन्द्र सरकार ने जो मुश्किलें बढ़ाई थीं उन्हें आज आम आदमी पार्टी सरकार ने मदद मुहैया करा दी है.
गाजीपुर बार्डर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने धारा 144 लगाकर किसानों के टेंट उखाड़ने का पूरा इंतजाम कर लिया था लेकिन राकेश टिकैत के स्टैंड ने पुलिस को बैकफुट पर ला दिया. सरकार ने बिजली काटकर किसानों का हौसला तोड़ने की कोशिश की लेकिन आज से दिल्ली सरकार ने किसानों को सभी सुविधाएँ देने का एलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें : 30 जनवरी से अन्ना हजारे भी बढ़ाने जा रहे हैं केन्द्र सरकार की मुश्किलें
यह भी पढ़ें : टिकैत के आंसुओं ने बदला माहौल, अखिलेश ने किया किसानों के साथ खड़े होने का एलान
यह भी पढ़ें : शिक्षा की नयी अलख जगाएगी ‘मास्साब’
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता ने कीटनाशक पीकर की सुसाइड की कोशिश
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन और दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा ने बार्डर का इंतजाम संभाल लिया है.