राकेश जैन के परिवार को केजरीवाल ने दिए एक करोड़ रुपये

0
138

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. हिन्दू राव अस्पताल में लैब टेक्नीशियन राकेश जैन अपनी आख़री सांस तक कोरोना के मरीजों की सेवा करते रहे. कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए उन्हें भी कोरोना हो गया. उनका इलाज हुआ लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज राकेश जैन के घर गए और परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही.

अरविन्द केजरीवाल ने राकेश जैन के परिवार से कहा कि किसी की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती लेकिन इस राशि से परिवार की थोड़ी मदद ज़रूर होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उनके बेटे को नौकरी भी देगी.

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि हमने शुरू में ही यह वादा किया था कि कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए अगर किसी की जान जायेगी तो उसके परिवार को सरकार एक करोड़ रुपये की मदद देगी. उन्होंने बताया कि आज राकेश जैन की माँ, पत्नी और दोनों बच्चो से मुलाक़ात कर उन्हें चेक सौंपा है. भविष्य में भी इस परिवार को जब भी मदद की ज़रूरत होगी मदद की जायेगी.

यह भी पढ़ें : सुहावने मौसम में बढ़ गयी पुस्तक प्रेमियों की भीड़

यह भी पढ़ें : फांसी का नाटक बन गया हकीकत, हो गई मौत

यह भी पढ़ें : पटरियों पर फिर दौड़ी बर्निंग ट्रेन

यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए यशवंत सिन्हा

मुख्यमंत्री ने बताया कि राकेश जैन का बेटा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा है. दिल्ली सरकार उसे नौकरी देगी. उन्होंने कहा कि परिवार निश्चिन्त रहे उसे जो भी ज़रूरत होगी उसे सरकार पूरा करेगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here