त्यौहार पर विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य व सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त : डीएम

0
479

अवधनामा संवाददाता

त्यौहार से पूर्व पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कराएं उप जिला मजिस्ट्रेट
भ्रामक अफवाह या अराजक तत्वों के प्रति संवेदनशील रहे पुलिस
इमरजेन्सी में चिकित्सक, स्टाफ एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें
अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश
यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करने के निर्देश, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता चैकिंग के निर्देश
आपसी सौहार्द एवं समरसता से त्यौहार मनाने हेतु जनपदवासियों से अपील

ललितपुर। आमामी उन्तीस जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार को परम्परागत एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार के दौरान सुबह 7 बजे से 10 बजे के मध्य ईदगाहों, मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा की जाएगी, इस हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें, पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारु रखें, विद्युत फाल्ट आने पर तत्काल ठीक करायें तथा धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि त्यौहर पर आपात कक्ष में इमरजेन्सी चिकित्सक मय स्टाफ एवं आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेंगे, एम्बुलेंस भी सक्रिय रहेंगी। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई करायी जाए। यातायात व्यवस्था बेहतर तरीके से व्यवस्थित की जाए, वाहनों को एकत्र न हो दें तथा बाजारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की चैकिंग भी करायी जाए। उन्होंने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था पूर्ण रुप से व्याप्त है, प्रत्येक धार्मिक आयोजन में शासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन अति आवश्यक है। धर्मगुरु किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन की सूचना अपने क्षेत्र के थानों में अवश्य दें। किसी भी प्रकार की अफवाह या संदेहास्पद व्यक्ति/अराजक तत्व के बारे में तत्काल प्रशासन को सूचित करें, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। सभी धर्मगुरु धार्मिक अनुष्ठान एवं जुलूसों में ध्वनि यंत्रों की आवाज को नियंत्रित रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसे पूरा मुस्लिम समुदाय उत्साह के साथ मनाता है, इस वर्ष भी शान्तिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाना है। त्यौहार के आयोजन में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा। जनपदवासियों से अपील है कि त्यौहार के दौरान जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस. बक्शी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, अधि. अभि. जल संस्थान संजीव कुमार, अधि. अभि. विद्युत गोविन्द जायसवाल, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, मुस्लिम धर्मगुरु एवं कलैक्ट्रेट स्टाफ से न्याय सहायक वीरेन्द्र कुमार जैन, सहा. न्याय सहायक बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here