अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर करुणा फाउन्डेशन ने बांटे सैनेट्री नैपकिन

0
1011

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- करुणा फाउन्डेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को स्वच्छता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिय ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को उनके अधिकारों और समानता के लिए वैश्विक संघर्ष को मान्यता देने केलिए जागरुक किया।करुणा फाउन्डेशन की अध्यक्ष डॉ. वैशाली ने कुसमौरी गोपालपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता समूह की समूह सखी मंजू देवी के नेतृत्व में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए निशुल्क सैनेट्री नैपकिन वितरित किए। मार्च माह में 5000 सैनेट्री नेपकिन बाटने का लक्ष्य है । जिसका शुभारंभ डॉ वैशाली ने आज कुसमौरी से शुरु कर दी है। इस अवसर पर करुणा फाउन्डेशन की कोषाध्यक्ष सरोज जी ने महिला दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 8 मार्च 1908 को जब न्यूयॉर्क शहर में 15,000 महिलाओं ने बेहतर वेतन, कम काम के घंटे और वोटिंग के अधिकार की मांग करते हुए मार्च किया। इसके बाद, 1910 में कोपेनहेगन में अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में, क्लारा ज़ेटकिन ने प्रस्तावित किया कि हर साल एक दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाए, ताकि महिलाओं के अधिकारों के लिए समर्थन बढ़ाया जा सके। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विश्व भर में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक अवसर है, चाहे वे सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक हों। यह दिन समाज में लैंगिक समानता की दिशा में की गई प्रगति की समीक्षा करने, अभी भी मौजूद चुनौतियों को पहचानने और आगे की राह तय करने का भी एक माध्यम है।करुणा फाउन्डेशन ने आज मंजू देवी, पुष्पा देवी, शान्ति देवी, मीरा देवी, संजू देवी, राधा देवी, विद्यावती, सुनीता देवी, उषा देवी, मोनिका देवी, चंद्रा कांति, रेनू, ममता, रीना, मीना सुमित्रा उर्मिला, अर्चना जैन आदि को सैनेटरी पैड वितरित किया करुणा फाउन्डेशन की सचिव ज्योति जी ने कहा कि मार्च माह में 5000 सैनेट्री नैपकिन बाटने का लक्ष्य है जिसकी शुरुआत आज हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here