Sunday, March 16, 2025
spot_img
Homekhushinagarकप्तानगंज प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ

कप्तानगंज प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ

अवधनामा संवाददाता

पिपराइच ने गोपालगंज को हराया

कप्तानगंज, कुशीनगर। खेल आपसी सद्भावना का प्रेमवत आधार है। हार जीत जीवन में आते रहते हैं। इसको लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए। कभी व्यक्ति जीत कर भी हार जाता है।

उक्त बातें बुधवार को कनोडिया इंटर कालेज खेल के मैदान में कप्तानगंज प्रीमियर लीग मैच 2024 के उद्घाटन करते हुए पी जी स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि पद से कही। आज पहला मैच गोपालगंज व पिपराइच के बीच हुआ। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 12 वोभरों में 9 विकेट खो कर 111 रन बनाया, तो वहीं पिपराइच ने 8 वोभरों में ही 112 रन बना कर आसानी से यह मैच गोपालगंज से छीन लिया। मैन ऑफ द मैच पिपराइच के खिलाड़ी रंजीत को दिया गया। इस मौके पर संजय यादव, बेचू बीए, संतोष जायसवाल, रामगोपाल मिश्र, अनूप पांडेय, राजगोपाल मिश्र, आयोजक अंशु गुप्ता, महफूज दानिश, शुभम कश्यप, राजन साहनी, अरुण साहनी, अमित यादव, राहुल गुप्ता, सोनू पोलाई, प्रिंस, चहल, चंदू, शिवम, साजिद, सन्नी शर्मा, अंकुर, दीपक, सुहेल, सफर राज, गोलू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular