अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी- कांवरिया स्वागत समारोह एवं कांवरिया हेल्पलाइन कार्यक्रम का समापन कन्या भोज करवा कर किया गया। 17वां कांवरिया स्वागत समारोह कांवरिया हेल्पलाइन के आयोजक समाजसेवी शिवम राठौर ने बताया साठ दिवसीय कार्यक्रम में इस बार हर बार का रिकार्ड मेले का टूटा है भण्डारे में लाखों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है। सफलता पूर्वक भण्डारे का पूरा श्रेय बाबा को समर्पित कर रहा हूं। सफल आयोजन संपन्न होने पर 101 कन्याओं को कन्या भोज कराकर कार्यक्रम का समापन के दौरान कन्याओं पर पुष्प वर्षा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों द्वारा की गई। गोला मोहम्मदी मार्ग पर कांवरियों के किसी भी प्रकार की समस्याओं को लेकर सुविधा के लिए 10 किलोमीटर की परिधि में फ्लेक्स लगाए गए थे। कांवरिया हेल्पलाइन के द्वारा कांवरियों द्वारा लगाए गए फ्लेक्स पर सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से उनको सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसमें 11 ट्रैक्टर, 23 गाड़ियों के पंचर 20 मोटरसाइकिलों की मरम्मत, 6 जनरेटर की मरम्मत, तीन साइकिल मरम्मत सहित सैकड़ो कांवरियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया, पण्डित चंद्रभाल मिश्र, संजीव मेहरोत्रा, ठाकुर दिनेश सक्सेना, प्रदीप वर्मा पप्पू, मनोज गुप्ता, गोविन्द गुप्ता, रजनी सैनी, सुशील वर्मा, सभासद राम सिंह, उर्मिला देवी, बिजेंदर, उदय प्रताप, लक्ष्मी कुशवाहा, आशीष, मोनू, करन राठौर, पुनीत बाजपेई, नीरज राठौर, अनूप, शिवम सिंह, अमन राठौर, नंदू राठौर, नन्हे, आनंद, संदीप मिश्रा, अर्जुन राठौर, अश्विनी कश्यप, बबलू, अश्वनी राजपूत सहित कार्यक्रम के सहयोगी मौजूद रहे।