मां के निधन के बाद कंचन ने बनाया आसरा फाउंडेशन, गरीब बेसहारा की होगी मदद

0
744

अवधनामा संवाददाता

दुर्गाबाड़ी रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम के दौरान मां को दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर। मां का नाम आते ही हर कोई अपने बचपन की यादों में खो जाता है । माँ ने कितने लाड प्यार के साथ पाला पोसा और पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया कि आज समाज के लोगों के लिए कुछ कर सके। समाजसेवा का जज्बा लिए हुए कंचन त्रिपाठी जो मां के निधन के बाद पूरी तरीके से टूट गई थी लेकिन समाज के उन गरीब बेसहारा लोगों को देखकर एक उम्मीद जगी की समाज में ऐसे भी बहुत से लोग हैं जिनकी माँ नहीं हैं और बेसहारा हैं। अगर ऐसे बच्चों की मदद की जाए तो ईश्वर भी खुश होगा और मां भी धन्य होगी कि उसने ऐसी बेटी को जन्म दिया जिसके दिल में समाज सेवा करने का जज्बा है ।
दुर्गाबाड़ी रोड स्थित एक स्थानीय रेस्टोरेंट में कंचन त्रिपाठी ने मां की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्पदंत जैन गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय मणि पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता भानु मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र त्रिपाठी समेत अन्य लोग कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने कंचन त्रिपाठी की माता को श्रद्धांजलि अर्पित किया और मां की ममता के बारे में अपने विचार रखे।
इस मौके पर कंचन त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आज मेरी मां की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है साथ ही आसरा फाउंडेशन के नाम से एक ट्रस्ट भी बनाया है जिसमें समाज के गरीब बेसहारा लोगों की मदद की जाएगी । उन्होंने कहा कि इन लोगों की मदद करने से मन को संतुष्टि मिलेगी। और मेरा समय भी अच्छे से गुजर जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here