Wednesday, March 5, 2025
spot_img
Homekhushinagarबिहार में प्रवक्ता पद पर कमलेश्वर मिश्र का हुआ चयन

बिहार में प्रवक्ता पद पर कमलेश्वर मिश्र का हुआ चयन

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार, कुशीनगर। बिहार राज्य में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पास होने पर कमलेश्वर मिश्र का वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है इनके चयन को लेकर परिवार सहित मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम सभा असना निवासी सर्वदेव मिश्रा के छोटे पुत्र कमलेश्वर मिश्र का प्रारंभिक शिक्षा बोदरवार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ हुई पंचायत इंटर कालेज बोदरवार से हाई स्कूल की शिक्षा ग्रहण किए इंटर की पढ़ाई इन्होंने सच्चिदानंद इंटर कालेज से किया आगे बीकाम की पढ़ाई को बोदरवार में स्थित भगवंत पाण्डेय पीजी कालेज से संपन्न कर वाणिज्य विषय से एमकाम गोरखपुर के इस्लामिया कालेज से किया और बीएड करने के बाद देवरिया के एक निजी बिद्यालय में वाणिज्य विषय के प्रवक्ता पद पर सेवा दे रहे थे। कमलेश्वर मिश्र अपनी इस सफलता के लिए अपने पूज्य बाबा भूतपूर्व प्रवक्ता स्वo पंडित बालेश्वर मिश्र एवं दादी स्वo रामकुमारी देवी की असीम कृपा को मानते हुए अपने पिता सर्वदेव मिश्र और माता  निर्मला देवी एवं बड़े भाई आशुतोष मिश्र की प्रेरणा से इस पद तक पहुंचने की बात कही है इनके सफलता पर भाभी बंदना मिश्रा, बहन श्वेता पाण्डेय, भतीजी शांभवी मिश्र, उमेश मणि चौबे, अनिल कुमार पाण्डेय, केशवदत्त मिश्रा, मारकंडेय तिवारी, आदि लोगों सहित ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular