कलयुगी भाई गिरफ्तार, बहन का बलत्कार कर, कर दी हत्या

0
136

Kalyugi brother arrested, sister abused, murdered

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। (Azamgarh)  छोटी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उसकी सिर कूचकर हत्या करने वाला कलियुगी भाई गुरुवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बीते मंगलवार की शाम गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरीश्री गांव में ज्योति नामक युवती की सिर कुछ कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय मृतका ज्योति का पिता सीताराम सरोज घर से सब्जी लेने के लिए स्थानीय गोंसाई की बाजार गया था। घर पर उसकी पुत्री ज्योति अपनी छोटी बहन उजाला व बड़े भाई अजय के साथ मौजूद थी। बहन ज्योति पर चारित्रिक संदेह करने वाले अजय को उस दिन मौका मिला और उसने अपनी छोटी बहन को कोल्डड्रिंक लाने के लिए स्थानीय चट्टी पर भेज दिया। आरोप है कि तत्पश्चात अजय ने घर में मौजूद बहन ज्योति को हवस का शिकार बनाया। राज खुल जाने के भय से उसने ज्योति के सिर पर वजनी  वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात के बाद अजय ने बहन के शव को घर में मौजूद दीवान बेड में छिपा दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाबत मृतका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस वारदात के बाद से फरार चल रहा अजय गुरुवार की सुबह गोंसाई की बाजार नहर पुलिया पर देखा गया।मुखबिर से इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। गंभीरपुर थाना प्रभारी ज्ञानूप्रिया के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here