अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया | इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और लगभग 90 स्कूली बच्चे शामिल हुए |
इस अवसर पर अध्यक्षा शहनाज़ गौरी ने जून माह में मनाए गए स्वच्छता पखवाड़े के दौरान परियोजना के आसपास खाली दीवारों व आवासीय परिसर की चाहरदिवारी को आकर्षक कलाकृतियों से सजाकर स्वच्छता का संदेश देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया |
इन बच्चों ने दीवारों पर जल व वायु प्रदूषण से बचाव, जल संरक्षण अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता के महत्व एवं कोविड से बचाव जैसे अनेक विषयों पर सुंदर चित्र उकेरे हैं |
कार्यक्रम के दौरान शहनाज़ गौरी ने पर्यावरण संरक्षण, एकल-प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक का उपयोग ना करने, ऊर्जा संरक्षण तथा नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने पर अपने विचार रखे | इस अवसर पर कल्याणी महिला समिति की सभी सदस्यायेँ उपस्थित रहीं ।
Also read