अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कल्याणी महिला समिति ने अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल, गोरबी में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य व स्वच्छता परामर्श शिविर का आयोजन किया ।
यह शिविर विद्यालयों में अध्ययन कर रही छात्राओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने जनन स्वास्थ्य के सभी पहलुओं सहित शारीरिक, भावात्मक, शारीरिक एवं व्यावहारिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया ।
इस शिविर के दौरान कक्षा छह से आठ में पढ़ने वाली बालिकाओं को मासिक धर्म एवं स्वच्छता से संबन्धित विधिवत जानकारी के साथ साथ उन्हें निःशुल्क आवश्यक दवाइयाँ, सेनेटरी नैपकिन एवं टॉनिक भी दिये गए । इस दौरान लगभग 20 बालिकाएँ लाभान्वित हुईं।
इस अवसर पर समिति अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी एवं डॉ नीतू जी मोहन चिकित्सा अधिकारी केन्द्रीय अस्पताल , सिंगरौली ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ और परामर्श देने के साथ ही उन्हें बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों व इनके बचने के उपायों से भी अवगत कराया ।
इसके साथ ही उन्होने छात्राओं को विद्यालयों में यौन शिक्षा की आवश्यक क्रियाऐं/ जननात्मक स्वस्थ समाज बनाने हेतु आवश्यकताओ से अवगत कराते हुए छात्राओं को जनन अंगों की एवं जनन क्रियाओं की जानकारी, किशोर अवस्था में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी, जनन संबंधी भ्राँतियों को दूर करने में सहायक जानकारी, यौन संबंधी गलत धारणाओं की जानकारी, किशोर अवस्था में, स्वस्थ एवं स्वाथ्य यौन क्रियाओं एवं यौन रोगों तथा उनसे बचाव इत्यादि की भी जानकारी दी ।
गौरतलब है कि कल्याणी महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किए जाते रहे हैं ।