उरई (जालौन)।कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान कानपुर देहात के चौरा बाजार से ट्रैक्टर चोरी करके ले जा रहें चोरों को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरों व ट्रैक्टर को भोगनीपुर पुलिस को सौंप दिया है।
गिट्टी मौरम की सप्लाई करने वाला एक ट्रैक्टर दुकान के बाहर खड़ा था दो चोरों ने ट्रैक्टर को निशाना बनाते हुये चोरी करने में सफल हुये। सुबह 4 बजे दोनों चोर ट्रैक्टर लेकर कालपी नगर के कांशीराम कालौनी की ओर घुस गये।माडवारी कुइयां के पास गस्त कर रहे टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह व सिपाही अभिषेक कुमार को शक हुआ तथा पूछताछ की तो मामला चोरी का निकला। पुलिस ने अनुज व सर्वेश नाम के दोनों चोरों को पकड़ लिया जिसमें एक डिलौलिया बांगर कानपुर देहात का है जबकि दूसरा चोर कालपी के निकासा का है। कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक ने पकड़े गये दोनों चोरों व ट्रैक्टर को कानपुर देहात की भोगनीपुर थाना की पुलिस चौकी अमरौधा इंचार्ज अमरेन्द्र कुमार के सुपुर्द कर दिया है।
Also read