गाजे-बाजे के साथ निकली विष्णु महायज्ञ की कलश यात्रा

0
221

अवधनामा संवाददाता

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। मोतीचक विकास खंड के ग्राम भलुही में मंगलवार से प्रारंभ हो रहे नव दिवसीय विष्णु महायज्ञ की कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई।

यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल आदर्श प्राथमिक विद्यालय भलुही से शुरू होकर ग्राम सभा के लोहवा टोला, पिपरा टोला, फुरसतपुर, सितुहिया, अमरुचियहवा टोला, खोखिया होते हुए महुई गुलरहवा गांवों का भ्रमण करते हुए चल रही थी जिसमें सैकड़ों युवक और कन्याएं हाथों में ध्वजा पताका लिए हुए हर हर महादेव का जय घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे और कलश यात्रा महूई गुलरहवा बड़ी नहर के किनारे पहुंची जहां यज्ञ आचार्य रवि भूषण शुक्ल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सैकड़ो कन्याओं ने कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल प्राथमिक विद्यालय भलुही लाया गया। यह नव दिवसीय विष्णु महायज्ञ 27 फरवरी 2024 से प्रारंभ होगा 6 मार्च 2024 दिन बुद्धवार को समाप्त होगी जिसमें प्रतिदिन विद्वान प्रवचन कर्ता द्वारा प्रवचन से पूरे क्षेत्र को भक्ति से सराबोर किया जाएगा तथा इसमें प्रतिदिन रामलीला का कार्यक्रम मंडली द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर इस यज्ञ के जजमान शिवानंद सिंह, संजय सिंह, सुभाष सिंह, गोरख यादव, रंजीत यादव, जयप्रकाश सिंह, राधेश्याम सिंह रामविलास यादव घनश्याम साहनी, अखिलेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण व कन्याएं कलश यात्रा में शामिल रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here